चंबा में एक बार फिर से महसूस किए गए भूकंप के झटके।

0
6021
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा में सोमवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूकंप सुबह करीब सात बजकर तीन मिनट पर आया। इसका केेंद्र चंबा जिला रहा।इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई। भूकंप का झटका लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही पलों में धरती कांपना बंद हो गई। धरतीकांपना बंद होने पर ही लोग घरों में वापस आए। हालांकि, इस दौरान जान माल की कोई भी सूचना नहीं है। जिला चंबा में बार-बार भूकंप के झटके आने सेलोग बुरी तरह से सहम गए हैं। गौरतलब है कि गत दस दिनों में करीब 25 बार भूकंप आया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसमें से बीते मार्च माह के अंतिम चार दिनों में सर्वाधिक 23 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान साहो तथा चंबा में घरों में भी दरारें आ गई थी। एक के बाद एक झटका लगने से चंबा जिला को लोगोंमें दहशत है। लोगों
को यही भय सता रहा है कि कोई बड़ा भूकंप का झटका न लगे। क्योंकि, यदि बड़ा भूकंप आता है तो इससे जान माल का काफी नुकसानहोने की आशंका बनी रहती है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे आयोजित किए जा रहे है स्वास्थ्य जांच शिविर।
अगला लेखचम्बा ! लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]