मंडी ! सरकारी आदेशों की पालना नहीं करने पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज !

0
1836
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला मंडी के औट पुलिस थाना में कोरोना रोकथाम के दौरान सरकारी आदेशों की पालना नहीं करने पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार सीएमओ मंडी की शिकायत के आधार पर चार लोग मुमताज अहमद (39) निवासी डुगराईं डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और जाकिर (49) निवासी रामनगर, उप्पर मंगवाई नजदीक वाटर टैंक जिला मंडी ने बीते 7 से 10 मार्च को दिल्ली व निजामुद्दीन का दौरा किया था और 10 मार्च को वापस घर आए थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सीएमओ मंडी ने शिकायत में कहा कि सरकारी आदेशों के अनुसार दिल्ली व निजामुद्दीन का दौरा करने के कारण उन्हें होम क्वांटराईन या संबंधित आशावर्कर द्वारा उनके घर का दौरा करते समय इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा सरकारी व जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश नहीं माने और न ही होम क्वांटराईन पर रहे।
इस पर संबंधित पुलिस थाना सुंदरनगर व सदर मंडी में आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! बाईक सवार द्वारा होमगार्ड जवान को टक्कर मारकर घायल कर दिया !
अगला लेखशिमला ! कोरोना मरीजों को लेकर एम्बुलेंस आईजीएमसी पहुंची – प्रत्येक रास्ते को सेनिटाइजड किया गया !