चम्बा ! स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से की जा रही लोगों के स्वास्थ्य की जांच।

0
1347
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! भरमौर प्रशासन की पहल पर लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरमौर उप मंडल के दूरदराज ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है गौरतलब है कि यह शिविर 3 से 10 अप्रैल तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे हैं इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बड़ग्राम व वन विश्राम गृह शिर्डी में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा द्वारा 80 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें अधिकतर सर्दी जुकाम व खांसी तथा अन्य सामान्य रोगों के रोगियों की जांच की गई | और उन्हें मौके पर ही दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई|

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में लॉक डाउन वह कर्फ्यू के कारण दूर-दराज की ग्राम पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पेश ना आए लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य जांच शिविर मे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है | खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया कि, ग्राम पंचायत बड़ग्राम में व शिरडी वन विश्राम गृह में डॉ. रजत व डॉक्टर अनिल के दल ने लोगों के स्वास्थ्य की जांचकी, उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई भी कोरोना कोविड-19 संक्रमण के संभावित मरीज नहीं पाएंगे

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कर्फ्यू के कारण बहुत से लोग जुझ रहे राशन की समस्या से।
अगला लेखचम्बा ! द्रोभी मोहल्ला की सावित्री देवी ने कोविड-19 की लड़ाई के लिए दान की एक लाख की राशि।