चम्बा ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था कर रही जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य।

0
2394
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोना वायरस रूपी वैश्विक महामारी के दौरान चंबा में लगे कर्फ्यू के बीच प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का लगातार कार्य कर रही है। चंबा शहर में लगभग हरेक गरीब परिवार को राशन प्रदान करने के बाद संस्था ने जिला मुख्यालय के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों का रुख किया है। रविवार को संस्था के पदाधिकारियों ने मंगला, ओहलि, मेहला , जांघी, हरिपुर, सरोल , भनोता, चनेड आदि क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों में राशन वितरित किया। संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया कि बीते करीब दस दिनों में अब तक 440 परिवारों को राशन प्रदान किया जा चुका है। राशन में उन्हें दालें, आटा, चावल, रिफाइंड सहित अन्य खाद्य सामग्री मुहैय्या करवाई जा रही है। रविवार को ग्रामीण बैंक चंबा में कार्ररत कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन के पैसे से राशन मुहैया करवाया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दीपक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की जानकारी किसी भी समय संस्था को दे सकता है। संस्था की ओर तत्काल ही उन्हें राशन मुहैय्या करवाया जाएगा। वर्तमान में समूचे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है और जिला सहित हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू घोषित है। ऐसे में हजारों गरीब दिहाड़ीदारों की रोजी- रोटी छिन गई है। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस संकल्प को लेकर संस्था दिन रात कार्य कर रही है। उन्होंने साधन संपन्न लोगों से भी संस्था के साथ जुड़कर इस पुनीत कार्य में शामिल होने का आह्वान किया है। प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने राशन मुहैया करवाने के लिए सभी दानियों का अभार जताया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखननखड़ी ! स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जागरूक अभियान चलाया गया !
अगला लेखचम्बा ! एक कार से बरामद की गई 24 बोतलें ऊना नंबर वन।