मंडी ! कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पंचायती राज संस्थान निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका – ऋग्वेद ठाकुर !

0
2517
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पंचायती राज संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पंचायत प्रधानों और सचिवों को कोरोना को लेकर संबंधित पंचायत में निगरानी अधिकारी बनाया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि प्रशासन पंचायतों में कोराना वायरस से जुड़ी बचाव गतिविधियों में उनका सहयोग ले रहा है। इसके अलावा गावों में कारोना से जुड़े लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान करने, क्वारंटाइन आदेशों की पालना तय बनाने, गांव में आए नए व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने के साथ साथ गांवों में कर्फ्यू की सही तरीके से अनुपालना में उनकी मदद ली जा रही है।

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला भर में जरूरतमंद लोगों की पहचान करने में पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका रही है। उनकी मदद से प्रशासन ने जरूरमतंद लोगों की सूची बनाकर जिला में 16 हजार से अधिक लोगों को राशन सामग्री मुहैया करवाई है। जिले में 4 हजार राशन किट बांटी गई हैं, जिनमें हर किट में 4 लागों के लिए 10 दिन का राशन है। 10 दिन पूरे होने पर दूसरे चरण में जिला में फिर सभी जरूरतमंद लोगों को राशन किट दी जाएंगी

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! कोरोना के सात मामलें पाए जाने पर चिंता व्यक्त की – कुलदीप सिंह राठौर !
अगला लेखशिमला ! राज्यपाल ने की वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कुलपतियो के साथ चर्चा की !