भरमौर ! भरमौर उपमंडल में चलाया जा रहा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान !

0
2313
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को कारगर तरीके से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान आरंभ किया गया है, यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर ने उपमंडल स्तरीय कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की समन्वय समिति कीआयोजित बैठक मे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह को अवगत करवाते हुए दी !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्वास्थ्य विभाग की 42 टीमें भरमौर उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर लोगों से उनके घर के सदस्यों से कोविड-19 लक्षणों के बारे में जानकारी लेंगे और लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के अतिरिक्त लोगों को कोरोना के लक्षणों के बारे में भी जागरूक करेंगे| यह टीमें गूगल फॉर्म के माध्यम से विभाग को जानकारी साझा करेंगे, इनके साथ आशा वर्कर भी सहयोग करेंगी !

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया कि राशन रिलीफ डिस्ट्रीब्यूशन समिति के नोडल अधिकारी सहायक निदेशक भेड़ विकास भरमौर डॉक्टर सतीश कपूर की अगवाई में भरमौर व सचूइँ ग्राम पंचायत में जरूरतमंद व फंसे हुए प्रवासी कामगारों को 24 किटें आवश्यक खाद्य सामग्री की प्रदान की गई, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने तहसीलदार भरमौर को निर्देश जारी करते हुए कहा कि लॉक डाउन के कारण पटवारी अपने पटवार सर्कल मे जरूरतमंद व फंसे हुए कामगारों की सूची भी जल्द उपलब्ध करवाएं, खंड विकास अधिकारी भरमौर ने बताया कि भरमौर उपमंडल मे 627 लोगों को घरों में सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है बैठक में समन्वय समिति के अन्य सदस्य गण भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! तीन सन्दिग्ध व्यक्तियों को कांगड़ा की ओर से प्रवेश करते हुए पकड़ा !
अगला लेखबददी ! झााड़माजरी चैंक से हिल व्यू सोसाईटी तथा हिल टोप पूर्णत – सील !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]