चम्बा ! एक युवक से बरामद किया गया 0.71 ग्राम चिट्टा।

0
2808
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! गत दिनांक को समय लगभग 02:50 बजे दोपहर जिला चंबा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 ( करोना वायरस ) बीमारी की रोकथाम के लिए धारा 144 सीआर. पीसी के अंतर्गत लगाए गए कर्फ़्यू के कार्यन्वयन हेतु सुई माता मंदिर के पास गश्त पर थे । उसी समय उनकी नज़र मंदिर की सीढ़ियों के पास खड़े एक लड़के पर पड़ी जो मोटरसाइकल के पास खड़ा था और पुलिस दल को देखकर घबरा गया व पूछताछ करने पर उसका नाम व पता निखिल शर्मा सपुत्र सुरेश शर्मा गाँव मिंढा डाकघर हरदासपुरा तहसील व जिला चंबा मालूम हुआ ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उसकी ऐसी संदेहजनक हरकतों को देखकर पुलिस दल ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 0.71 चिट्टा बरामद किया गया । जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगामी अन्वेषण के दौरान आरोपी ने बताया है कि यह चिट्टा उसने अमनदीप सपुत्र धर्म सिंह गांव सलगाह डाकघर चनेड डाकघर सरु तहसील चम्बा तथा सुरजीत सिंह सापुत्र दुनी चंद गांव बाडाडी डाकघर सल्याली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा से खरीदा है जिस पर पुलिस दल ने उपरोक्त दोनों लड़कों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! कोरोना का बीबीएन में पहला मरीज, मौत – कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके में सनसनी !
अगला लेखकरसोग ! बैंकों में मेंटेन की जा रही सोशल डिस्टेसिंग, डिजिट प्रक्रिया द्वारा मिलेगा पैसा -अलोक ठाकुर !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]