लाहौल ! घाटी के लोग आराध्य देव राजा घेपन की शरण में !

0
2778
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी में कोरोना की रोकथाम के लिए लोग अपने आराध्य देव राजा घेपन से प्राथना कर रहे है ! घाटी के लोग विश्व कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोग देवी देवताओं की शरण में जाने लगे  है ! बुधवार को राजा घेपन के निवास स्थान शाशिन में पुजारी जगदीश ने राजा घेपन को मर्कयुमज  (मक्खन से बने भेड़ ) चढ़ाकर पूजा कर इस बीमारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

राजा घेपन मंदिर के साथ लाहौल के तमाम इलाकों में घर घर में लोगों ने मर्कयुमज चढ़ाया ! कर्फ्यू के चलते जिले से बाहर कुल्लू ,मनाली में रह रहे लोगों ने भी धूप अगरबत्तियां जलाकर तथा राजा घेपन के नाम चढ़ावा निकाल कर मन्नत मांगी है ! विधार्थी सहित हिमाचल के सैकड़ों लोग प्रदेश से बाहर फंसे हुए हैं ! बुधवार को राजा घेपन के पुजारी ने बताया है  कि समयानुसार पूजा अर्चना की गई है ! बुधवार को शाशिन में राजा घेपन देवालय में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए राजा घेपन की पूजा अर्चना कर इस के शीघ्र निदान की प्रार्थना की गई है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! स्पीति घाटी मे कर्मचारी महासंघ ने दी 51000/- राहत राशि !
अगला लेखचम्बा ! मुख्य आरक्षी इबरार मिर्ज़ा ने 31वीं वार किया रक्तदान।