शिमला ! चिट्टे के साथ आठ युवक पकड़े !

0
3474
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! शिमला जिले में कर्फ्यू के बीच दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ आठ युवक पकड़े गए हैं। पहले मामले में कोटखाई में युवक कार लेकर निकले 4 युवकों को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एक युवक मौके से फरार होने में कामयाब हुआ है। सभी आरोपी जुब्बल व कोटखाई क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद पांच युवक कर्फ्यू के दौरान कार लेकर कोटखाई बाजार पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो एक छोटा पॉलिथीन का पैकेट बरामद हुआ। जिसे खोलकर देखा तो उसके भीतर 9.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों युवकों को पकड़ा लेकिन एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपियों की पहचान तपन ठाकुर (28) गांव शिरठी जुब्बल, रमन चौहान (32) गांव जाचली जुब्बल, हार्दिक चौहान (24) गांव मधाइक जुब्बल, अभिलाष नेहराइक (25) गांव सहडोली कोटखाई, विशाल ताज्टा (28) गांव छोले कोटखाई के रूप में हुई है। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है।

वहीं पुलिस थाना कुमारसैन के तहत आने वाली सैंज-सुन्नी सड़क पर पुलिस ने वीरवार सुबह चार युवकों को 2.79 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस थाना कुमारसैन से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे सैंज-सुन्नी सड़क पर माहोली में सुन्नी की ओर से आ रही एक कार को मौके पर मौजूद पुलिस ने रोका। जांच के दौरान पुलिस ने चार युवकों चालक रीतिक पालसरा (20), पुत्र जयसिंह पालसरा, गांव करशोली, डाकघर, नरैण, तहसील रामपुर, पूर्ण लाल (24), पुत्र नरेंद्र कुमार, गांव झयारा, डाकघर निशानी, तहसील, निरमंड, जिला कुल्लू, विनय ठाकुर (23), पुत्र संजीव ठाकुर, गांव बायल, डाकघर कोयल, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू और सूरज (20), पुत्र केवल राम, गांव बाया, डाकघर किंगल, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला से पूछताछ की और कार की तलाशी ली।

जांच के दौरान पुलिस ने कार गियर लीवर के साथ बनी सामान रखने की ट्रे से चिट्टा बरामद किया, जिसका भार करने पर 2.79 ग्राम पाया गया। पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर कुमारसैन थाने पहुंचाया। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चार युवकों को 2.79 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस चारों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! अवैध शराब का धंधा किए जाने की सूचना पर दबोचा !
अगला लेखमुख्यमंत्री ने दिए एसएलबीएसजीएमसी को कोविड-19 के लिए पूर्ण रूप से समर्पित अस्पताल बनाने के निर्देश !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]