शिमला ! बिना दफ्तर आए ही करीब 250 से ज्यादा कर्मचारी रिटायर !

एक एचएएस सहित 250 से ज्यादा सेवानिवृत, निदेशक उद्यान को एक्सटेंशन !

0
16701
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! राज्य सरकार ने बागबानी विभाग के निदेशक मदन मोहन शर्मा को तीन महीने की एक्सटेंशन दे दी है। वैसे सरकार किसी को भी एक्सटेंशन देने से मना कर चुकी है, मगर कोरोना वायरस के इस दौर में जरूरी सेवाओं को देखते हुए एक्सटेंशन दी जा रही है। अब बागबानी विभाग के निदेशक को भी एक्सटेंशन दे दी गई है। वह मंगलवार को रिटायर हो रहे थे, लेकिन अब तीन महीने बाद रिटायर होंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दूसरी तरफ एचएएस पीसी अकेला रिटायर हो गए। वह बैकवर्ड क्लास फाइनांस व डिवेलपमेंट कार्पोेरेशन कांगड़ा के एमडी थे। उनके अलावा सचिवालय से अंडर सेक्रेटरी सुषमा ठाकुर के साथ एसओ एनएस सुमन व कुछ अन्य अनुभाग अधिकारी सेवानिवृत हुए हैं।

सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों में करीब 250 से ज्यादा कर्मचारी मंगलवार को रिटायर हो गए। पहला मौका है कि यह कर्मचारी बिना कार्यालय आए घर से ही रिटायर हो गए। दोपहर बाद इनकी डीम्ड रिटायरमेंट हो गई, जिनकी कागजी कार्रवाई आने वाले दिनों में पूरी तरह कर दी जाएगी। क्योंकि अभी कोई सरकारी कार्यालय नहीं खुला है।

ऐसा मौका कर्मचारियों के जीवन में भी कभी नहीं आया होगा जब उनको रिटायरमेंट के दिन बिना दफ्तर आए रिटायरमेंट मिल गई। अमूमन यह व्यवस्था है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी रिटायर होगा तो उस दिन उसके सम्मान में दफतरों में विदाई पार्टियां की जाती हैं। इन कर्मचारियों को बाद में विदाई पार्टियां दी जाएंगी। कितने ऐसे कर्मचारी मंगलवार को रिटायर हुए हैं, उनकी विस्तृत जानकारी कार्मिक विभाग ने भी मांगी है। करीब 70 कर्मचारी तो बिजली बोर्ड से ही रिटायर हुए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! राजेंद्र राणा को चंडीगढ़ के आसपास फंसे प्रदेश के लोगों की मदद करने को पार्टी ने अधिकृत किया !
अगला लेखशिमला ! छात्रों को घर पर मिलेगा मिड-डे मील का राशन !