मंडी ! देव कमरूनाग कमेटी ने सीएम राहत कोष में 10 लाख की राशि भेंट की !

0
6600
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! कोरोना महामारी को लेकर जहां कई संस्थाएं और दिग्गज उद्योगपति राहत राशि लेकर सामने आ रहे है तो कई संतों और मंदिर कमेटियों ने भी राहत कोष में अपना सहयोग किया जा रहा है। वहीं मंडी जिला के अराध्य बड़ा देव कमरूनाग कमेटी ने कोरोना वायरस को लेकर सीएम राहत कोष में 10 लाख की राशि भेंट की है। देवता के कटवाल भीष्म ठाकुर ने कहा कि देव कमरूनाग कमेटी इस वैश्विक आपदा की घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जहां भी उनका सहयोग अपेक्षित होगा वह हमेशा तैयार हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

भीष्म ठाकुर ने कहा कि सर्व देवता सेवा सीमति मंडी ने समस्त देवता कमेटी के प्रधान व कारदारों से आह्वान किया है कि राष्ट्रहित के लिए महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री के राहत कोष मे धन देने की कृपा करें।वहीं सर्व देवता सेवा सीमति मंडी के प्रधान शिवपाल शर्मा का कहना है कि ऐसी आपदा की घड़ी राजाओं के समय भी मंडी मे आई थी तो उस समय समस्त देवी-देवताओं ने रोकथाम की थी। वैसी ही कामना सभी देवी देवताओं के गुर व पुजारी वर्तमान में कर रहे है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! अनिरुद्ध सिंह ने लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड से 25 लाख जारी किए !
अगला लेखशिमला । एचपीएसईबीएल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया 3.03 करोड़ रुपये का अंशदान ।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]