जंजैहली ! लोगों से आवाहन, जंगल में या जंगलों के मंदिरों में न जाएं – सुरेंद्र मोहन !

0
3345
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जंजैहली ! सराज घाटी के जंजैहली क्षेत्र में कर्फ्यू के चलते सुबह 10 से 1:00 बजे तक राशन व सब्जी की दुकानें खुली रहती है और एक बजे बाद प्रतिदिन कर्फ्यू लग जाता है ! जंजैहली के लोग इसका पूरी तरह पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग जंगल में वह जंगलों के मंदिरों में जा रहे हैं !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

एसडीएम सराज सुरेंद्र मोहन ने लोगों से आवाहन किया है कि घर में ही रहे जंगल में या जंगलों के मंदिरों में ना जाएं और बेवजह बाजार में न घूमे और सबसे दूरी बनाए रखें ! उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाहें भी उड़ा रहे हैं कि राशन खत्म हो रहा है या सब्जी की आपूर्ति नहीं हो रही है ऐसा नहीं है ! उन्होंने कहा कि जिन को भी किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री या दवाओं की परेशानी हो और जिसके पास पर्ची हो ,उन्हें दवाई चाहिए हो तो एसडीएम कार्यालय थुनाग में संपर्क करें।

एसडीएम सराज सुरेंद्र मोहन के निर्देशानुसार बिहार से आए हुए लोगों को पांच -पांच किलो आटा ,चावल ,दालें, दैनिक खाद्य आपूर्ति का सामान खंड विकास अधिकारी सराज जगदीप कंवर व ग्राम पँचयत जंजैहली की प्रधान अहिल्या कुमारी द्वारा दिलाया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखजवाली ! विदेशों से पहुंचने वालों की संख्या 71 पहुंच गई !
अगला लेखशिमला ! राज्यपाल की अध्यक्षता में राज्य में उठाए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा की गई।