शिमला ! राज्यपाल मुख्यमंत्री राहतकोष में देंगे एक माह का वेतन !

0
1869
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अपनी एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

राज्यपाल ने कहा कि इस वैश्विक कठिनाई से निपटने के लिये सरकारें अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रही हैं। विशेष रूप से गरीब व्यक्ति को राहत प्रदान करने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवायी जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने प्रदेशवासिओं से भी अपील की है कि सरकार के दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करें।

राज्यपाल ने आज राजभवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। राज्यपाल के सचिव श्री राकेश कंवर ने उन्हें सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! आईजीएमसी और टांडा मेडिकल काॅलेज में सभी 29 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव – मुख्यमंत्री !
अगला लेखशिमला ! कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में कर्फ्यू की स्थिति में सहायता के लिए समिति का गठन किया।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]