मंडी ! कर्फ्यू के चौथे दिन बड़ी मात्रा में शराब बरामद , 3 मामले दर्ज !

0
2100
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर ! जिला मंडी में जारी कर्फ्यू के दौरान शराब के ठेके बंद होने के बावजूद अवैध शराब का धंधा करने वाले खूब चांदी कूट रहे हैं। अवैध शराब को लेकर जिला मंडी पुलिस ने कर्फ्यू के चौथे दिन बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर 3 मामले दर्ज किए गए। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत उप निरीक्षक मनोज कुमार एसआईयू टीम मंडी के नेतृत्व पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भूपेंद्र कुमार, पुत्र हुकम चंद, गांव मधोग डाकघर सुराह, तहसील बल्ह जिला मंडी के घर के शौचालय के पास से शराब 12 बोतल ऑफिसर चवाईस, 3 बोतल ऊना नंबर 1 और 2 बोतल शराब संतरा अवैध रूप से रखी हुई पाई गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत एसआईयू प्रभारी मंडी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हुकमचंद पुत्र सुखराम गांव सेरी डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मंडी के किराए के कमरे से अवैध रूप से रखी हुई शराब की 11 पेटियां शराब मैक्डावल्ज और 4 पेटी सोलमेट बरामद की गई।

वहीं उपरोक्त मामलों ने बल्ह थाना द्वारा आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 में मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा मंडी पुलिस ने तीसरे मामले में सरकाघाट के अंतर्गत एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव भद्रवाड में पवन कुमार पुत्र भागीरथ गावं हवाणी डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मंडी की दुकान से 48 बोतल देशी शराब ऊना नंबर 1 व 22 बोतल अग्रेंजी शराब मैक्डावल्ज बरामद की गई व कर्फ्यू के समय दुकान खोलने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 में दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखज्वाली सेवा दल द्वारा स्थानीय गरीब लोगों वह प्रवासियों को वांटी खाध सामग्री !
अगला लेखमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भाजपा प्रभारियों की चर्चा !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]