शिमला ! मदद के लिए आगे आया तारादेवी मंदिर ट्रस्ट व संस्था !

0
3072
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! कोरोना संक्रमण को देखते हुए गरीब लोगों की मदद करने के लिए तारादेवी (तारा माता मंदिर) मंदिर ट्रस्ट व मां तारा सेवा समिति संस्था आगे आई है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य एवं संस्था के प्रमुख दिनेश ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब व्यक्ति जिसे भोजन एवं अन्य तरह की आवश्यकता है, वह उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए उनके स्वयंसेवक मदद करेंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उल्लेखनीय है कि राजधानी के उपनगर शोघी से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर मां तारा देवी का मंदिर है, जो सरकारी अधिग्रहण में है। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से समय-समय पर जनहित के कई कार्य किए जाते हैं। इसी तरह यहां की मां तारा सेवा समिति संस्था की तरफ से लोगों की मदद की जाती है, जिसमें गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था के अलावा कपड़ों का वितरण भी किया जाता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! सरकार के निरंतर अपने आदेशों में बदलाव पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को घेरा !
अगला लेखसुन्नी में कर्फ्यू में दूसरे दिन मिली छूट के दौरान दिन सामान्य रहा ।