शिमला ! आज भेजे सैंपल में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया -आरडी धीमान !

0
6039
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल में प्रदेश की सरकार की तत्परता और ऐहतियाती उपायों के चलते देव भूमि हिमाचल में कोविड-19 से आज जांच में भेजे सैंपल में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अब तक कोरोना के जितने भी मामले दर्ज किए गए हैं, वे कहीं न कहीं विदेश यात्रा से जुड़े ही पाए गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अतिरिक्त मुख्य सचिव ( स्वास्थ्य ) आरडी धीमान ने आज प्रदेश में कोविड – 19 की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 2409 लोग दूसरे देशों से आए हैं जिनमें से 688 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर दिया है जबकि 1476 लोग अभी भी निगरानी में हैं ।

इनमें 179 लोग प्रदेश छोड़ की भी जा चुके है । आज प्रदेश में 17 लोगों के कोविड-19 के प्रति जाँच के नमूने लिए गए थे तथा सभी की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! लॉक डाउन के चलते एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने किया शहर का निरीक्षण !
अगला लेखशिमला ! केंद्र सरकार ने सबसे पहले गरीब के बारे में सोचा – रणधीर शर्मा !