चम्बा ! कमरे के अंदर बरामद की गई 16 पेटी देशी शराब।

0
3219
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला चम्बा पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) ए व आईपीसी 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें विशेष अन्वेषण इकाई चम्बा के दल को शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में भी सफलता हासिल हुई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आज विशेष अन्वेषण इकाई चम्बा जिसमें मुख्य आरक्षी अनुज कुमार,एचएचसी सुभाष व आ0 मंजीत का पुलिस दल जब परिहार के पास गश्त पर मौजूद था तो गुप्त सूचना मिली कि खेम राज पुत्र स्व0 कोरखु राम निवासी बडौली डाकघर द्रडा अपनी मुकरेठि के पास अपनी दुकान पर अवैध रूप से शराब वेचता है।

उपरोक्त सूचना पर जब खेम राज की दुकान के साथ कमरे में दबिश दी गयी तो कमरे के अंदर 16 पेटी 192 बोतल (144000 मिलीलीटर) देशी शराब ऊना नंबर बरामद की गई। उपरोक्त आरोपी शराब को रखने के लिए कोई भी परमिट पुलिस के समक्ष पेश ना कर सका जिस पर पुलिस थाना सदर चम्बा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! केंद्र सरकार ने सबसे पहले गरीब के बारे में सोचा – रणधीर शर्मा !
अगला लेखभरमौर ! कर्फ्यू के दौरान लोगों की मौजूदा स्थिति की सूची तैयार करने के दिए आदेश।