जवाली पुलिस पूरी सख्ती से कर रही धारा 144 का पालन।

0
2484
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ज्वाली ! करोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश में 21दिन के कफर्यू के दौरान दूसरे दिन वीरवार को जवाली ,कैहरियां,लव व इस के आस पास के निवासियों को राशन, सब्जियों,दूध,व्रेड, दवाईयां,गैस सिलेंडर, आदि जरूरी सामान खरीदने के लिए प्रशासन द्वारा सुवह 8वजे से लेकर 11वजे तक की कफर्यू में ढील दी गई। इस के चलते लोग अपने घरो से बाहर निकले। जिसमें से कुछ लोग मोटरसाइकिल,स्कूटर,कार में थे वे कुछ लोग सरकार द्वारा जारी की गई दूरी वनाए रखने की गाइडलाइन के अनुसार पैदल आते जाते दिखाई दिए गए। वहीं सहकारी सभाओ द्वारा संचालित राशन डिपुओं में भी काफी लोग राशन खरीदते नजर आए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वही जवाली पुलिस द्वारा पूरी सख्ती से हर चौक पर धारा 144 का पालन कर रही है ‌। अनाउंसमेंट कर पुलिस प्रशासन एक एक घर के लोगों को जागरूक कर रही है कि वह सुवह 8से 11वजे की ढील के दौरान कोई भी व्यक्ति धारा 144का उलंघन न करें तथा 11वजे के वाद अपने घर से बाहर न निकलें। इस दौरान जवाली के कैहरियां चौंक में कुछ लोग कफर्यू का उलंघन करते मोटरसाइकिल पर दिखाई दिए जिसे जवाली पुलिस द्वारा दंड वैठके निकलवा कर चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया। एसडीएम जवाली सलीम आजम ने जनता से अपील की है कि जनता को जनता पूर्णतया कर्फ्यू का पालन करे तथा घर से बाहर न निकले। अगर कोई कर्फ्यू का उलंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी ! कर्फ्यू में मिली ढील के दौरान लोग जरूरी सामान खरीदने निकले।
अगला लेखतत्तापानी ! धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी के सार्वजनिक स्नानागार बंद !

शिमला ! विश्व भर में ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया...

शिमला , 29 मार्च ! विश्व भर में शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। बाइबिल के...