करसोग के मटर उत्पादकों के लिए राहत भरी खबर !

0
9756
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! उपमंडल करसोग के कोरना वायरस के महावारी के बीच मैं करसोग प्रशासन ने क्षेत्र के मटर उत्पादकों तथा ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है , एसडीम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने आज बताया कि करसोग क्षेत्र में जितने भी ग्रामीण एरिया में मटर उत्पादक हैं, उनके लिए करसोग प्रशासन द्वारा दो व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिए गए जाएंगे और साथ में सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिन किसानों ने अपने मटर को बेचना चाहते हैं !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

करसोग प्रशासन द्वारा दिए गए व्हाट्सएप मैं आवेदन करना होगा तथा जिन माल गाड़ियों में मटर ढुलाई होनी है या करवानी है तो उन गाड़ियों के मालिक तथा सब्जी मंडी का पूरा ब्यौरा देना होगा तथा व्यक्तियों की भी सूचना प्रशासन को देनी पड़ेगी कहा की प्रशासन हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर है तथा कोरोना वायरस के तहत चलते हुए प्रत्येक करसोग के नागरिकों से अपील कि है घर में रहे, तथा सुरक्षित रहें ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकसुम्पटी ! जरुरी वस्तुओं को खरीदने के लिए मारो मार जैसी स्थिति !
अगला लेखशिमला में कल से 9 से 12 बजे तक कर्फ़्यू में रहेगी ढील।