बिलासपुर ! अवैध लकड़ी के मौछे ले जा रही जीप पकड़ी।

0
4089
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले गाँव मजवांन के जंगल में अवैध कटान किए हुए मोछो के साथ कुछ  लोगो को वन विभाग की टीम ने पकड़ा ।पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले कस्बा मछवाण के समीप वन विभाग के अधिकारियों ने खैर के मौछों से भरी हुई एक जीप को पकड़ा है। इस घटना की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी भराड़ी निशीथ मिश्रा ने पुलिस थाना घुमारवीं को ऑनलाइन दी। जानकारी के अनुसार वन खंड अधिकारी दाता राम, मोहड़ा बीट के प्रभारी राहुल कुमार, बद्घाघाट बीट प्रभारी संजय कुमार व फ्रांसवा बीट के प्रभारी मान चंद धीमान गश्त पर थे। मछवाण डिपो के समीप इन लोगों ने एक जीप को रोका। इस जीप को गोपाल सिंह चला रहा था। जीप की तलाशी लेने पर जीप के अंदर कुल 31 खैर के मौछे बरामद किए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वन विभाग के अधिकारियों ने पाया कि बरामद मौछों के ऊपर सरकारी हैमर नहीं लगा था। पूछताछ में पाया गया कि यह कीमती लकड़ी जुनाला जंगल से काटी गई है।  पुलिस ने मामले के आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 32, 33, 41 व 42 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! विधायक राजेन्द्र गर्ग ने प्रवासी मजदूरों को खाना बांटा !
अगला लेखशिमला ! जिला में प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कफ्र्यूू में ढील !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]