शिमला ! एसजेवीएन ने कोविड-19 के रोकथाम के मद्देनजर 1 करोड़ रुपए की मदद दी !

0
14562
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! दुनिया में एकाएक कोविड-19 का संकट छा गया है l विपदा के इस समय में एसजेवीएन ने कोविड-19 के मुकाबले के लिए कई उपाय किए हैं l एसजेवीएन इस महामारी का सामना करने के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद देने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया हैl

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नंद लाल शर्मा ने बताया कि इस राशि का उपयोग इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, शिमला द्वारा 6 वेंटीलेटर, डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा तथा खनेरी स्थित रामपुर अस्पताल द्वारा कुछ वेंटिलेटर खरीदने के लिए किया जाएगा l एसजेवीएन मास्क, सैनिटाइजर तथा ग्लोब्स जैसी कुछ अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए इन स्वास्थ्य संस्थाओं को वित्तीय मदद भी देगा l

श्री शर्मा ने बताया कि इसके अलावा एसजेवीएन के कर्मचारी भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग दे रहे हैं l सभी कर्मचारियों से अंशदान के रूप में एकत्रित की गई लगभग ₹2500000 (पचीस लाख रुपए) की राशि का उपयोग कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में किया जाएगा l

उन्होंने आगे बताया कि कंपनी कोरोना के फैलने के खिलाफ जागृति उत्पन्न करने में अग्र भूमिका निभा रहा है l सरकारी प्रयत्नों को बल प्रदान करते हुए शिमला शहर में विभिन्न जगहों जैसे ओल्ड बस स्टैंड, बीसीएस, पंथाघाटी, मेहली तथा एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय परिसर, शक्ति सदन में होर्डिंगें लगाई गई है l इस बीमारी पर जागृति फैलाने वाली रेडियो जिंगल्स की रचना करके आकाशवाणी तथा बिग एफएम शिमला पर प्रसारित की जा रही हैँ l

परीक्षा की इस घड़ी में एसजेवीएन हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ दृढ़ता से खड़ा है l एसजेवीएन इस महामारी का सामना करने के लिए विभिन्न उपायों पर अमल के लिए समस्त सहायता और मदद उपलब्ध कराएगा l

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी में केमिस्टों के पास 7 से 10 दिनों का स्टॉक, होने लगी दवाईयों की कमी !
अगला लेखशिमला ! कर्फ्यू में जिंदगी बचाने की उमंग की मुहिम, मशोबरा में 40 ने किया रक्तदान !