शिमला ! मुख्यमंत्री ने की ओकओवर में अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक !

0
19926
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को ओकओवर में अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के बीच कानून व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावा सीएम को अफसरों ने पूरे प्रदेश के ताजा हालात से भी अवगत करवाया। सीएम ने कहा कि कोराना वायरस संक्रमण से बचने के लिए 21 दिनों तक घरों से बाहर न निकलें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कोरोना से बचाव के लिए अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्फ्यू को पूरी तरह से लागू कराएं। उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान और डीजीपी एसआर मरडी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! दंड प्रक्रिया सहिंता की धारा 144 का उलंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही।
अगला लेखनेरचौक व आसपास के 5 किलोमीटर के क्षेत्र में सब्जियां उपलब्ध की जाएगी – एसडीएम बल्ह !