बद्दी ! घर घर जाकर न बांटे मास्क व सैनिटाइजर – मुकेश शर्मा !

0
1620
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! कोरोना वायरस के चलते औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के कुछ लोग सामूहिक तोर पर लोगो इकठा कर मास्क व सैनिटाइजर बाटने का कार्य कर रहे है। जिस से की इस वायरस के फैलने का कहर बढ़ सकता है। राजस्व विभाग के तहसीलदार बददी मुकेश शर्मा ने कहा कि जो लोग इन चीज़ों को बांट रहे है। वो सरासर गलत है। ऐसे लोगो के ऊपर कानूनी तौर पर कार्यवाही की जाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को ऐसी चीज़ें दान करनी है। तो वह सीधे लोगो के बीच न जाकर के स्थानीय अस्पतालों में दे या जिस समय कर्फ्यू में ढील दी गयी है। उस समय केवल एक व्यक्ति ही जाकर सैनिटाइजर व मास्क वितरित करे न कि झुंडों में इक्क्ठे होकर बांटे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमकेयर कार्ड बनावाने की अवधि 15 मई तक बढ़ाई – डाॅ. प्रकाश दरोच !
अगला लेखज्वाली ! कर्फ्यू का जनता से पालन करवाने में पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में !