ज्वाली ! डिपुओं में राशन लेना हो तो 11 बजे से पहले जाएं,लेकिन अकेले-अकेले !

0
12870
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ज्वाली ! कोरोना बायरस के मद्देनजर हिमाचल में कर्फ्यू दौरान सहकारी सभाओं द्वारा संचालित राशन डिपुओं पर अब सुबह 11 बजे तक ही राशन मिलेगा। खाद्य एबं आपूर्ति निरीक्षक फ़तेहपुर सुरेंद्र राठौर ने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी आदेशों पर राशन डिपुओं को सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक ही खोला जा सकता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्हाेंने कहा कि दूरदराज से आने वाले सेल्ज मैन के लिए कर्फ्यू पास बनबाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बताया बुधबार को फ्लौर मिल की गाड़ियों के कर्फ्यू पास बनबाए गए हैं, ताकि वाे डिपुओं तक आटे की सप्लाई पहुंचा सकें। वहीं, उपमंडल मुख्यालय के राशन डिपू के बुधबार को न खुलने कारण लोगों को राशन नही मिल पाया।

इसका कारण यह बताया जा रहा है कि सेल्ज मैन का कर्फ्यू पास नहीं बना था। इसलिए उसे पुलिस द्वारा आने नहीं दिया गया। वहीं, विभागीय अधिकारी ने लोगों से अपील की कि वाे एक -दूसरे से संपर्क साधने के बाद अकेले -अकेले राशन लेने जाए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! कोरोना से जंग के लिए मंडी के सांसद आए आगे, सांसद निधि से दिए 50 लाख !
अगला लेखभरमौर ! कोरोना वायरस के मॉनिटरिंग हेतु अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में की गई टीम गठित।