भरमौर ! संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे !

0
2082
एस डी एम भरमौर मनीष सोनी
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भरमौर ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) के संभावित संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं जिसके चलते उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि दूसरे जिलों से आ रहे लोग भी अपने आप को एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिए घरों में अलगाव सुनिश्चित बनाएं, इस कार्य को सुनिश्चित बनाने के लिए आज उन्होंने खंड विकास अधिकारी भरमौर के माध्यम से पंचायत सचिव व पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाहरी जिलों व राज्य से आए हुए लोगों की जानकारी की सूची व उनके यात्रा हिस्ट्री की जानकारी लेकर प्रशासन को भी सूचित करें, लोगों से आग्रह किया गया है बाहर से आए हुए लोगों से दूरी बनाए रखें ताकि संभावित कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

भरमौर उप मंडल के प्रवेश द्वार लूणा चेक पोस्ट पर वाहनों की स्क्रीनिंग के प्रबंधों का जायजा लेने हेतु बैठक में एसडीएम मनीष सोनी ने पुलिस विभाग को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार लॉक डाउन के तहत लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दें, गुड्स कैरियर व अन्य ट्रांसपोर्ट व्हीकल की आवाजाही पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाएं | केवल आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही भरमौर आने की अनुमति प्रदान करें, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बाहरी जिलों, राज्यों व विदेश से लौटे लोगों की हिस्ट्री का भी बयोरा लिया जाये और इस संबंध में जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाए जाए |

भरमौर उपमंडल के प्रवेश द्वार लूणा पर डॉ राकेश चौधरी की अगुवाई में गठित टीम ने स्क्रीनिंग चेक पोस्ट पर सोमवार से लेकर मंगलवार शाम 5:00 बजे तक लगभग 120 छोटे व बड़े वाहनों में आए 200 के करीब लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई प्रभारी लूणा स्क्रीनिंग पोस्ट ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान सभी सामान्य पाए गए | प्रशासन द्वारा इस स्क्रीनिंग पोस्ट पर चौबीस घंटे भरमौर आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! राज्य स्वास्थ्य विभाग को 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत !
अगला लेखचम्बा ! महिला को रक्त दान कर एक मिसाल कायम की !