विधायक राकेश जम्वाल ने की पहल, एक माह का वेतन दिया कोविड19 फंड में !

0
4746
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला। covid 19 के संकट काल में सुंदरनगर के युवा विधायक राकेश जम्वाल ने अनुकरणीय पहल की है। सीएम जयराम ठाकुर की अपील पर विधायक जम्वाल ने आज एक माह का वेतन कोविड 19 सोलिडेरिटी रेस्पांस फंड में दिया है। ये राशि जरूरतमंद लोगों की सहायता में काम आएगी। राज्य सरकार ने कोविड 19 सोलिडेरिटी फंड स्थापित किया है। इस फंड में आई रकम संकट काल में आम जनता की मदद के काम आएगी। कोविड 19 के ख़तरे के मद्देनजर एमएलए राकेश जम्वाल ने एक माह का पूरा वेतन तय फंड में अंशदान के तौर पर दिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जम्वाल अपनी जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। विधायक ने सभी से फंड में उदारता से अंशदान की अपील की है। राकेश जम्वाल अपने विधानसभा हल्के में हर समय जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं। छात्र राजनीति से जनसेवा और चुनावी राजनीति में उतरे राकेश जम्वाल कुशल संगठनकर्ता भी हैं। जैसे ही राज्य सरकार ने अपील की राकेश जम्वाल ने अंशदान किया। उन्होंने सभी से इस फंड में उदारता से धन देने का आग्रह किया है। राकेश जम्वाल ने कहा कि संकट के इस दौर में सीएम जयराम ठाकुर प्रेरक नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस संकट का सूझ बूझ से सामना किया है। अब आम जनता को भी अपना योगदान देना चाहिए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनेरचौक ! टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए भेजे गए आठवें सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव !
अगला लेखप्रत्येक ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगो को सैनिटाईजर तथा मास्क वितरित करने का निर्णय !