जवाली ! नगर पंचायत द्वारा मिनी सचिवालय को किया गया सेनेटाइज !

0
2463
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जवाली ! नगर पंचायत जवाली द्वारा मिनी सचिवालय जवाली को सेनेटाइज किया गया। नगर पंचायत जवाली ने मिनी सचिवालय जवाली को सेनेटाइज करने के उपरांत हर वार्ड की गली में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया व नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया। एसडीएम जवाली सलीम आजम, तहसीलदार जवाली/सचिव नगर पंचायत जवाली सन्त राम नागर, जेई नगर पंचायत जवाली अक्षय भाटिया की देखरेख में नगर पंचायत जवाली के सफाई कर्मियों से छिड़काव करवाया गया व नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सन्त राम नागर व अक्षय भाटिया ने कहा कि जो रास्ते व नालियां बची हैं उनमें भी छिड़काव करवाया जाएगा तथा ब्लीचिंग पाउडर डलवाया जाएगा। नगर पंचायत जवाली के अधीन 9 वार्ड आते हैं तथा हर वार्ड की हर गली में छिड़काव व नाली में ब्लीचिंग पाउडर डलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस की त्रासदी के चलते हर गली को सेनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन रास्तों से लोगों का ज्यादा आना-जाना है उनको पहले चरण में छिड़काव किया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! जरूरतमंद एवं गरीबों को सहायता राहत देने के लिए 500 करोड़ रुपये व्यय होंगे – मुख्यमंत्री !
अगला लेखशिमला ! राज्य सरकार के सभी कार्यालय 26 मार्च तक रहेंगे बंद !