लाहौल ! घाटी का प्रवेशद्वार रोहतांग दर्रा अप्रेल महीने में खुल सकता है !

0
2454
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! अगर मौसम ने साथ दिया तो लाहौल घाटी का प्रवेशद्वार रोहतांग दर्रा अप्रैल महीने में यातायात के लिए बहाल हो जायेगा ! बीआरओ ने कोकसर की ओर से भी मिशन रोहतांग बहाली को अंजाम देना शुरू कर दिया है ! नोर्थ पोर्टल को जोड़ने के बाद अब 94 आरसीसी ने कोकसर से ग्रांफु की तरफ सड़क बहाल करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ! मशीनरी के साथ बर्फ हटाने में जुटा सीमा सड़क संगठन अब लक्ष्य से मात्र 30 किलोमीटर दूर है ! मौसम ने साथ दिया तो अप्रैल के पहले सप्ताह में रोहतांग दर्रा बहाल हो जायेगा ! पुलिस सहायता केन्द्र सिस्सु स्थित हैड कांस्टेबल रजनी कांत ने बताया है कि 94 आरसीसी ने कोकसर 8 किलोमीटर दूर सड़क से बर्फ हटा कर अटल रोहतांग सुरंग निर्माण स्थल तक यातायात के लिए बहाल कर दिया है ! बीआरओ के 38 सीमा सड़क कृतिक बल के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि पिछले दिनों भारी बर्फबारी के चलते बार बार टीम को पीछे हटना पड़ा अब जल्द ही बीआरओ की टीम मढ़ी स्थित कैंप पहुंच जाएगी !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखपर्यटन करोबार पर कोरोना वायरस डाल रहा असर।
अगला लेखभरमौर उपमंडल में पेशी व लाइसेंस ब्रांच के कार्य 31 मार्च तक स्थगित।