जवाली ! “जनता कफर्यू” जागरूक करने के लिए वाहनों के माध्यम से अनाउंसमेंट की गई !

0
1887
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जवाली ! पूरे देश में 22 मार्च को जनता कफर्यू का आह्वान किया गया है ! इसके लिए जवाली प्रशासन एवं जवाली पुलिस ने भी शनिवार को जनता कर्फ्यू के बारे पूरे ज्वाली उपमंडल में जनता को जागरूक करने के लिए वाहनों के माध्यम से अनाउंसमेंट की। जिसमें जवाली एसडीएम के वाहन, पुलिस के वाहन, बीडीओ नगरोटा सूरियां के वाहन व जवाली सेवादल के वाहन द्वारा अनाउंसमेंट करके जनता से अपील की सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले और न ही कोई भी दुकानदार दुकान को खोले।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

एसडीएम जवाली सलीम आजम ने बताया कि पूरे प्रशासन द्वारा जनता को जनता कर्फ्यू बारे जागरूक करने के लिए वाहन लगाए गए हैं जिनके माध्यम से अनाउंसमेंट करके जनता को 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग देने की अपील की जा है तथा इसके साथ ही हर व्यक्ति को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी जा रही है। एसडीएम ज्वाली सलीम आजम ने कहा कि सारी दुकानें बन्द रहेगी वह निजी बसों के पहिए भी सुवह 7 वजे से थम जाएंगे। सरकारी बसें व आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।

वता दे आज पूरे एसडीएम कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है और ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे आज से ही कर्फ्यू लग गया हो। पूरा कैम्पस खाली दिखाई दे रहा है और वकीलों के सभी चैंबर भी बन्द पड़े दिखाई दे रहे हैं ‌

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग के बखरोट में टायर फटने से स्किट हुई HRTC बस, टला बड़ा हादसा !
अगला लेखमंडी ! जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाये – पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर !