धर्मशाला ! कांगड़ा जिला में धारा 144 लगा दी गई है – जिलाधीश कांगड़ा !

0
2100
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

धर्मशाला ! कोरोना जैसी महामारी से निपटने और बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। जिला कांगड़ा में अभी तक प्राइमरी जांच के तहत दो लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है जिनकी अंतिम रिपोर्ट आज शाम तक आ जायेगी। यह बात जिलाधीश कांगड़ा प्रजापति ने धर्मशाला में प्रेस बर्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज से कांगड़ा जिला में पूरी तरह से धारा 144 लगा दी गई है और चार से अधिक लोग एक स्थान पर इकट्ठा नहीं हो सकते है ! इसके अलावा बातचीत करने के लिए एक मीटर की दूरी रखनी जरूरी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में भी 25 प्रतिशत  से अधिक लोग सवार नही हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त आज से प्राइवेट बस सेवा और इंटर स्टेट बसों को भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ बसें है जिन्होंने गलत तरीके से जिला में प्रवेश किया है उनके चालक और परिचालक को थाने बुलाया गया है और बसों का पता लगाया जा रहा है। जिला कांगड़ा में आज से सभी सरकारी दफ्तरों तत्काल प्रभाव से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही है उनका आज आखिरी दिन है और कल के बाद सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री के आव्हान पर कल जो जनता का कर्फ्यू होने जा रहा है उसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है और पंचायत प्रतिनिधियो, आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को इस कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए संदेश दिया जा रहा है। जिलाधीश ने कहा कि अभी तक जिला में जो आइसोलेशन की कैपेसिटी थी वो सौ के करीब थी उसे बढ़ा कर पांच हज़ार करने का निर्णय लिया गया है जिसकी तैयारियां चल रही है।

उन्होंने कहा कि जिला में इस समय तीस एनाउंसमेंट वाहन चलाए जा रहे है जिनके माध्यम से लोगों को कोरोना से कैसे बचा जाए और लोग घरों से बाहर ना निकले इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि फील्ड अधिकारी जो आपातकालीन डयूटी पर है चाहे वो पुलिस के हो या प्रशासन के डयूटी पर तैनात रहेंगे।इसके अलावा सभी को घरों में रहने की सलाह दी जा रहा है।उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार गल्फ देशों से काफी संख्या में भारतीय वापिस आ रहे, ऐसे लोगों के लिए निर्देश जारी किए गए है और यह भी अपील है कि वह स्वतः ही इस बारे में जानकारी 104, पर या 1077 नंबर पर अपनी जानकारी दें।

इसके अलावा सीएमओ और एसडीएम को भी अपनी जानकारी दे सकते है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोरोना जैसे वयरास के लक्षण लगे तो वह तुरंत संपर्क करें और जानकारी ना छुपाएं ताकि उनका टेस्ट किया जा सके और आइसोलेशन में रखा जा सके।जिलाधीश ने कहा कि जो विदेश पहले से ही जिला में है और उनकी पिछले 28 दिनों में ट्रेवलिंग  की कोई हिस्ट्री नही है और किसी भी प्रकार के लक्षण नही है तो उनसे डरने की कोई जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई विदेशी वापिस जाना चाहता है उस पर कोई रोक नही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखरमेश राव को बनाया गया हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव।
अगला लेखकरसोग ! कांग्रेस कार्यकारणी के तहत निर्मला चौहान ने सचिव पद पर नियुक्ति होने पर आभार जताया !