टीएलडीपी-तीन और चार पावर स्टेशनों के रिमोट ऑपरेशन का किया उद्घाटन।

0
1779
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! एनएचपीसी ने क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी से टीएलडीपी-तीन और टीएलडीपी-चार पावर स्टेशनों के रिमोट ऑपरेशन का उद्घाटन किया है, जबकि अगले चरण में एनएचपीसी द्वारा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख स्थित अपने दूरस्थ पावर स्टेशनों निम्मो बाजगो (45 मेगावाट) और चुटक (44 मेगावाट) के निम्मो बाजगो से रिमोट संचालन की योजना बनाई जा रही है। वहीं उपयुक्तता के अनुसार कुछ और पावर स्टेशनों के लिए इसी प्रकार के सुदूर संचालन को अमल में लाया जाएगा। एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एके सिंह ने निगम के निदेशक (कार्मिक)जनार्दन चौधरी और निगम मुख्यालय फरीदाबाद के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में टीएलडीपी-तीन और टीएलडीपी-चार पावर स्टेशनों के रिमोट ऑपरेशन का उद्घाटन किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उल्लेखनीय है कि पावर स्टेशनों का रिमोट नियंत्रित संचालन एनएचपीसी के तकनीकी विकास में एक नए अध्याय को चिन्हित करेगा। इससे पहले पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के रामबी में स्थित तीस्ता लो डैम-3 (132 मेगावाट) और कालीझोरा में स्थित तीस्ता लो डैम-4 (160 मेगावाट) के सभी जेनरेटिग यूनिटों का एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी में ही रिमोट से प्रचालन का सफल परीक्षण किया गया था।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाये – पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर !
अगला लेखउपमंडल डलहौजी में कोरोना से बचने के किए गए व्यापक प्रबंध।