बिलासपुर ! मुख्य द्वारों पर लोगो की आवाजाही को नियत्रितं करने के लिए कर्मचारी तैनात !

0
2436
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इससे बचाव के कई उपाय किए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशाअनुसार सरकारी कार्यालयों मे लोगो की भीड़ को रैगुलेट करने के उदेश्य से उपमण्ड़लधिकारी (ना.) और तहसील कार्यालय घुमारवीं में भी मुख्य द्वारों पर लोगो की आवाजाही को नियत्रितं करने के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गये है और कार्यालय में आने बाले हर व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित व्यक्ति से उसकी ट्रैबल हिस्ट्री के बारे मे भी पता किया जा रहा है और रजिस्टर पर एन्ट्री की जा रही है तत्पश्चात हैड़ सेनेटाईजर देकर उचित सेनेटाईजेशन करने के पश्चात एक-एक करके कार्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

करोना वाइरस के संभाबित खतरे के मददेनजर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के बारे उपमण्ड़लधिकारी शशीपाल शर्मा ने में बताया कि जिन लोगो की उम्र 60-65 वर्ष की आयु से अधिक ऐसे बरिष्ठ नागरिक आम कार्यो के लिए जब तक आवश्यक ना हो तब तक सरकारी कार्यालयो व भीड़ भाड़ बाले स्थानो पर आवाजाही ना करें। भीड़ भाड़ को नियत्रिंत करने के लिए उदेश्य से कार्यालय में यह मकैनिज्म लगाया और लोगो से आहवान है कि इसमे सहयोग दें और भीड़ से बचें और वार्तालाप करते समय एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें ताकि इस खतरानाक कोरोना वाइरस(कोविड-19) के संभाबित खतरे की चपेट में आने से बचा जा सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर ! कोरोना वायरस को लेकर एसडीएम मनीष सोनी ने की एडवाइजरी जारी !
अगला लेखशिमला ! चालक के 400 पदों को लेकर 16 मार्च से शुरू हुए ड्राईविंग टैस्ट को स्थगित किया गया !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]