Khabar Himachal Se

नालागढ़ ! औद्योगिक इकाईयों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश !

जिला उद्योग केंद्र सोलन के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने कोरोना वायरस, कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत औद्योगिक इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सोलन औद्योगिक संघ के अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत विभिन्न औद्योगिक परिसरों को सेनेटाइज करना सुनिश्चित करें ताकि कर्मियों एवं कामगारों की सुरक्षा सुनिश्चित हों।

राजीव कुमार ने आग्रह किया है कि औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत सभी कामगारों को मास्क तथा हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध करवाएं जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह के अनुरूप 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू  के पालन का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सहायता मिलेगी। उन्होंने आग्रह किया है कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन सोलन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि सभी की इस वायरस से सुरक्षा सुनिश्चित हों।