जलविद्युत परियोजना के एडिट तीन का कार्य दूसरे दिन भी रहा बंद।

0
1407
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! होली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठेड़ में कार्यरत जलविद्युत परियोजना के एडिट तीन का कार्य दूसरे दिन भी बंद रहा। स्थानीय लोगों काे रोजगार न मिलने के कारण कार्य को बंद करवा दिया गया है। कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों के साथ समझौता नहीं कर पाई। इस मौके पर युवक मंडल चन्हौता के सचिव सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि कंपनी पूरी तरह से यहां युवाओं को दरकिनार कर रही है। वहीं रोहित राही ने बताया कि कंपनी ने अभी तक यहां आकर किसी ग्रामीण से कोई बात नहीं की गई है। जब तक कंपनी के पदाधिकारी उनसे बात नहीं करते तब तक कार्य को बंद करवाया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

शुक्रवार को दूसरे दिन बेरोगार युवाओं और ग्रामीणों ने क्षेत्र में कार्यरत जलविद्युत परियोजना के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। स्थानीय लोगों ने परियोजना प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि परियोजना बाहरी राज्यों के युवाओं को रोजगार दे रही है। जबकि परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायत कुठेड के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को भी मांगपत्र सौंपा गया,ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचाइल्ड लाइन चंबा ने कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किए ग्रामीण।
अगला लेखचम्बा ! एक बार फिर लाहल के पास भूस्खलन होने से थम गए वाहनों के पहिए !