चम्बा ! एक बार फिर लाहल के पास भूस्खलन होने से थम गए वाहनों के पहिए !

0
3210
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! वीरवार को कुछ घंटे खुलने के बाद एक बार फिर लाहल के पास भूस्खलन होने से वाहनों के पहिए थम गए हैं। हालांकि विभाग की ओर से मार्ग बहाली को लेकर युद्धस्तर कार्य शुरू किया है, लेकिन चट्टाने इतनी विशाल है कि मार्ग बहाली में विभाग को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर विशालकाय चट्टाने गिरने के कारण उन्हें नहीं हटाया जा सका है। चट्टाने सड़क पर इस तरह अटकी हैं कि कोई पैदल यात्री भी अब यहां से नहीं लांघ पा रहा है। एनएच प्रबंधन ने चट्टानों को ब्लास्ट करने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन इसमें काफी लंबा वक्त लग सकता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बीते वीरवार को करीब चार बजे हालांकि एनएच ने छोड़े वाहनों के लिए मार्ग को बहाल कर दिया था लेकिन देर रात करीब आठ बजे फिर से पहाड़ गिर गया। जिससे मार्ग फिर बंद हो गया है। मार्ग को बहाल करने में अब करीब दो दिन लग सकते हैं। शुक्रवार को मार्ग पर वाहनों की अदला बदली करके पहुंचना पड़ा।

संबंधित पिछली खबर को पढ़ने के लिए निचे क्लिक करे  !!

चंबा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बहाल।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखजलविद्युत परियोजना के एडिट तीन का कार्य दूसरे दिन भी रहा बंद।
अगला लेखकोरोना वायरस के खौफ से नही होगा बेरोजगारों का पंजीकरण।