चम्बा ! निजी बसों में भी किया जा रहा सैनिटाइजर का इस्तेमाल।

0
1812
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोना वायरस के मद्देनजर चंबा में निगम की बसों के बाद अब निजी बसों में भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। निजी बसों में रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। वीरवार को चंबा बस स्टैंड में आरटीओ चंबा ओंकार सिंह ने टीम के साथ निजी बसों में भी सैनेटाइज करवाया। वीरवार का चंबा बस स्टैंड से रूट पर जाने वाली सभी बसों को सैनेटाइज किया गया। रात में सभी बसों की धुलाई कराई जा रही है। साथ ही सवारियों को लाने ले जाने के प्रत्येक ट्रिप के बाद सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

चंबा में 50 से अधिक निजी बसें संचालित है, जिसमें सैनिटाइजर रखवाया गया है। जिसका उपयोग सीट, हैंडल आदि पर किया जा रहा है। वहीं बस स्टैंड में मार्केट में हैंडवॉश रखने के आदेश दिए गए हैं। जन जागरुकता के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के उपाय बताने के लिए लाउस्पीकर लगाया गया है। वहीं परिवहन निगम ने रेस्टोरेंट-होटल संचालकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों के उपयोग के लिए अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर-हैंडवॉश रखें। प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले कर्मचारी भी निरंतर इसका उपयोग करें ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मददगार हो सके हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखजलविद्युत परियोजना के एडिट तीन के कार्य को स्थानीय लोगों ने किया बंद।
अगला लेखपिछले दिनों हुई बस दुर्घटना में काल का ग्रास बने यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना।