Khabar Himachal Se

घुमारवीं ! “सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा” द्वारा करोना वायरस से बचने के उपाय बताये !

बिलासपुर ! घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोठी के आशा किरण शिक्षा संस्थान बड़ू में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर द्वारा चलाई जा रही, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा पहुंची, और संस्थान  में डॉ० अंकिता ने 50 बच्चों का निशुल्क सवास्थ्य जाँच व  15 बच्चो  ने निःशुल्क टैस्ट करवाए, और  दवाइयां भी दी गयी । डॉ अंकिता ने बच्चो को करोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने बच्चों को इस महामारी से बचने व संक्रमण से बचाव के तरीकों को बच्चो को बताया , उन्होंने बच्चो को  छींकते वक्त हाथ ना लगाने  व उस समय बाजू को आगे करके नाक के पास लगाने ,हाथ अच्छी तरह से धोए व बार बार धोने की सलाह दी।
इस सवास्थ्य सेवा के लिए गांववासियों व संस्था के लोगो ने सांसद अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम में डॉ० अंकिता, फार्मासिस्ट कुसुम लता, लैब टेक्नीशियन आशीष कुमार, हेल्पर संजीव कुमार ने चेकअप किया।