मंडी कांग्रेस कमेटी का ज़िला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी को बनाया !

0
2625
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ज़िला कांग्रेस कमेटी मंडी के नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के आवास स्थान डडोर में बुधवार सुबह से ही बधाइयाँ देने के लिए जिला मंडी के कांग्रेस नेताओं , कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। घर के फोन की घण्टियाँ लगातार रात से बज रही थी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

नवनियुक्त ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने उनकी नियुक्ति के लिए केंद्रीय हाई कमान, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौड़, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर, पण्डित सुख राम और रामलाल ठाकुर, आदि सभी वरिष्ठतम नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

मीडिया में दिए बयान में उन्होंने कहा कि जो अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हाई कमान ने उन्हें सौंपी है उसको बखूबी निभाएंगे और ज़िला मंडी की दस की ढ़स विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। ज़िला मंडी के सभी कांग्रेस नेताओं को एक साथ लेकर आगे बढ़ेंगे , उन्होंने कहा कि अकेला प्रकाश चौधरी अध्यक्ष नहीं बना है परन्तु ज़िला का हर कांग्रेसी कार्यकर्ता अध्यक्ष बना है।

ज़िला मंडी में जो कमियाँ पिछले विधानसभा चुनावों में रह गयी थी और पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा था, उन कमियों को दूर करने के पूरे प्रयास किये जांएगे और आगामी भविष्य में जिला में संगठन को मजबूत देने के लिए जी तोड़ कोशिश करेंगे। कांग्रेस पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों को साथ लेकर चलेंगे और योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रमों को अंजाम देंगे। उनके साथ बल्ह कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री महेंद्र गुप्ता, पार्षद रजनीश सोनी, नाचन से दामोदर चौहान, कांग्रेस प्रवक्ता रोशन लाल कपूर, जगत लाल ठाकुर, सुदामा, आदि उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखखंड विकास अधिकारी कार्यालय भरमौर में तकनीकी सहायक का भरा जाएगा पद।
अगला लेखजवाली ! बाहरी देशों से आ रहे लोगों को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है !