बद्दी ! बिना बिल व ज्यादा रेट से बेचा मास्क व सेनेटाइज़र , तो दुकान होगी सीज़- अभिलाष

0
2094
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ड्रग इंस्पेक्टर ने बुलाई केमिस्टों की आपातकालीन बैठक !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
बद्दी ! देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सैनिटाइजर और मास्क के रेटों में बढ़ोतरी को देखते हुए दवा नियंत्रण विभाग बद्दी ने सभी के केमिस्टों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई ।यह बैठक ड्रग इंस्पेक्टर अभिलाष चावला की अध्यक्षता में हुई ।उन्होंने इस बैठक में कहा कि बीबीएन में किसी भी मेडिकल स्टोर पर बिना बिल के सैनिटाइजर व मास्क नहीं होने चाहिए। अगर कोई व्यक्ति बिल पर भी बेच रहा है तो उसका रेट डीपीसीओ के आदेशों के अनुसार होना चाहिए ।अगर कोई बिना बिल से सैनिटाइजर और मासक बेचता पकड़ा गया तो उसकी दुकान को तुरंत सीज कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा इस करोना वायरस के बचने के लिए केमिस्ट को लोगो तक जानकारी लोगों तक पहुंचानी चाहिए और इंसानियत के तौर पर मास्को व सेनेटाइज़रो के रेटों में हुई बढ़ोतरी को नजरअंदाज कर एक न्यूनतम मूल्य पर इन चीजों को बेचना चाहिए ।केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कौशल ने कहा कि आज देश में वायरस ने एक गंभीर रूप ले लिया है जिसके चलते मास्क व सेनेटरी जनों की डिमांड बढ़ गई है। उन्होंने सभी के दुकानदारो से अपील की कि वे सभी रेटों को ना बढ़ाएं और वह न्यूनतम से न्यूनतम दरों पर सैनिटाइजर को मास्क बेचा जाए । इस बैठक में लगभग 1 दर्जन से अधिक केमिस्ट मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! आपदा न्यूनीकरण के लिए 140 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध – मुख्यमंत्री !
अगला लेखकोरोना के खतरे से निपटने के लिए नालागढ़ उपमंडल को चार सेक्टरों में किया विभाजित
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]