ऊना ! राष्ट्रीय न्यास के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न !

0
1299
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! राष्ट्रीय न्यास के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति ऊना की बैठक उपायुक्त संदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डीसी ने कहा कि दिव्यांगों के सभी दिव्यांगों को यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) नंबर प्रदान किया जाएगा। यूनिक आईडी होने से दिव्यांग सरकार से मिल रही सुविधाओं और रियायतों का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में 3897 आवेदन पंजीकृत हुए हैं, जिनमें से 1841 कार्ड बनाने के लिए आवेदन पत्र भरकर भेजे जा चुके हैं। यूडीआईडी बनाने के 851 केस में अलग-अलग आपत्तियां को दूर किया जाना है ताकि पंजीकृत मामलों को भी कार्ड बनाने हेतु कार्यवाही की जा सके।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बैठक में डीसी ने कहा कि बचे हुए दिव्यांगों के कार्ड बनाने के लिए क्लस्टर में कैंप लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि नैशनल करियर सर्विस सैंटर ऊना में 1 अप्रैल , 3 अप्रैल को प्रेम आश्रम तथा 6 अप्रैल को आश्रेय में को कैंप लगाया जाएगा। इसके अलावा पंचायतों के कलस्टर बनाकर भी तहसील कल्याण अधिकारी कैंप लगाएंगे। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को हरोली में, 16 अप्रैल को बंगाणा में, 23 अप्रैल को ऊना में, 27 अप्रैल को अंब में तथा 30 अप्रैल को गगरेट में दिव्यांग के यूडीआईडी कार्ड बनाने को कैंप लगाए जाएंगे। पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र व आधार कार्ड जमा करना होगा।

बैठक में जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. निखिल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पुलिस ने 7 स्थानों पर नाकेबंदी की है।
अगला लेखचम्बा में किया गया विशेष बैठक का आयोजन।