Khabar Himachal Se

राजगढ़ ! सनोरा से राजगढ संडक के सुधार का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा – रीना कश्यप !

राजगढ़ ! सडके किसी भी क्षैत्र की भाग्य रैखा कहलाती है । मगर राजगढ की भाग्य रेखाएं आजादी के लगभग सात दशको के बाद भी राजगढ क्षैत्र की भाग्य रेखाओ की हालत इतनी खराब है कि सडक पर गड्ढे है या गड्ढो मे सडक इस बात का पता लगाना मुश्किल हो जाता है यहा राजगढ को प्रदेश की राजधानी शिमला व चढीगड दिल्ली आदि से जौडने वाली राजगढ सोलन सडक इन दिनो बहुत खराब हो चुकी है राजगढ से गिरीपूल तक इस सडक की हालत इतनी खराब है कि वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पडता है पूरा सडक मार्ग गढो से भरा पडा है इस सडक मार्ग पर प्रतिदिन तीन दर्जन से अधिक सरकारी व निजी बसो के आवागम होता है जिसके अतिरिक्त सैकेडो छोटे निजी वाहन इस सडक से होकर गुजरते है अगर पर्यटकों की बात करे तो इस के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल चूडधार के लिए गर्मियों के सीजन भी भारी मात्रा मे पर्यटको का आवागमन इसी सडक से होता है !

गर्मियों के अलावा यहा पूरे साल भर प्रसिद्ध भंगायणी माता मंदिर हरिपूर ,क्षैत्र के प्रसिद्ध आराध्य देवता शिरगुल महाराज की जन्म स्थली शाया मंदिर को भी भारी मात्रा मे पर्यटको का साल आना,जाना लगा रहता है इतना ही नही प्रसिद्व गुरूद्वारा बडू साहिब व शिक्षा के हब के नाम से प्रसिद्व अकाल अकादमी बडू साहिब व इंटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब के लिए भी साल भार दैश भर से लोगो का आना जाना लगा रहता है तथा सभी को सोलन से इसी सडक से जाना आना पडता है तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोलन से राजगढ को आने वाली यह सडक कितनी प्रमुख संडक है मगर इन दिनो इस सडक की हालत काफी खस्ता है वर्षा के दिनो मे सडक कही पर नदी का रूप तो कही पर तलाब का रूप ले लेती है क्युकि सडक किनारे बनी नालिया जगह जगह बंद पडी है और सारा पानी सडक पर आ जाता है जिसके कारण वाहन चालको की परैशानीयां और भी बढ जाती है सडक पर गड्ढे ही गड्ढे होने के कारण हर समय हादसो का डर बना रहता है !

स्थानीय विधायक रीना कश्यप का कहना है कि सनोरा से राजगढ की और आने वाली संडक के सुधार का कार्य जल्द आरंभ कर दिया जाएगा इसके आठ कि मी के सुधार के लिए टैडर जल्द ही लगा दिया जाएगा तथा बाकि बचे शेष भाग को भी जल्द ठीक कर दिया जाएगा क्षैत्र की सभी सडको को सुधारना उनकी पहली प्राथमिकता है !