शिमला ! प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का परीक्षा परिणाम घोषित ।

0
2856
????????????????????????????????????
प्रतीक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा विकास निगम में जिला प्रबंधक पदों के लिए आयोजित प्रिलिमनिरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 81 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। आयोग की सचिव एकता कपटा ने बताया कि विभिन्न वर्गों के तहत प्रिलिमनिरी परीक्षा में 81 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार जिला प्रबंधक की मुख्य परीक्षा के लिए आयोग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिलिमनिरी परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर इस प्रकार है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सामान्य वर्ग से रोल नंबर 10100059, 10401169, 10401452, 10401454, 10501749, 10501836, 10501862, 10501863, 10602167, 10602188, 10702216, 10702263, 10702396, 10802621, 10802671, 10802711, 10802714, 10802759, 10903014, 11003187, 11003196, 11103696, 11203802, 11203809, 30104153, 30204323, 30304516, 30304612, 30505026, 30605446, 40105602, 40105680, 40105736, 40205799, 40205831, 40206050, 40306114, 40306204, 40306312 व 40607064 शामिल है।

अनुसूचित जाति वर्ग से रोल नंबर 10100424, 10200451, 10200469, 10200657, 10300872, 10501669, 10903009, 10903048, 11003234, 11103655, 11103732, 11203854, 30204335, 30204383, 30204434, 30304558, 30304589, 30404905, 40105600, 40406581, 40506928 जनरल एक्स-एसएम कैटेगरी से रोल नंबर 10100362, 10200655, 10300850, 10401414, 10401568, 10702347, 10802549, 10902994, 11103465, 30104218, 30304678, 30404935, 30605430, 40105648, 40306137, 40306248, 40306253, 40306276, 40406596, 40406616 शामिल है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला । 18 मार्च से मौसम फिर करवट लेगा।
अगला लेख!! राशिफल 17 मार्च 2020 मंगलवार !!