शिमला । 18 मार्च से मौसम फिर करवट लेगा।

0
36711
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, सोेलन, मनाली, चंबा, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति में 18 मार्च से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य के इन क्षेत्रों में 22 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में पूरे सप्ताह मौसम खराब बना रहेगा। उधर, राज्य में सोमवार को मौैसम साफ बना रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

धर्मशाला के तापमान में सबसे ज्यादा छह डिग्री का उछाल आया है। इसके अलावा शिमला में पांच, नाहन, सोलन में चार, सुंदरनगर, कल्पा, ऊना और कांगडा के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर 18 से 22 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में 22 तक मौसम साफ बना रहेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखघुमारवीं के पास एक व्यक्ति से मिला 1.09 ग्राम चिट्टा ।
अगला लेखशिमला ! प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का परीक्षा परिणाम घोषित ।