बिलासपुर ! रिखीराम कौंडल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया !

0
8250
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता रिखीराम राम कौंडल का हृदय गति रुकने के चलते स्वर्गवास हो गया ! रिखी राम कौंडल बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके है इसके साथ ही राज्य मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी भी बखूबी निभा चुके है ! बता दें कि रिखीराम कौंडल सन 1975 में पहली बार चुनाव लड़ा जिसके बार 1977 मे दुबारा निर्दलीय चुनाव लडा था जिसके बाद उन्होंने सन 1985 में भाजपा का दामन थाम लिया और 05 बार विधायक रहे लेकिन वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद से प्रदेश हाई कमान से कुछ खफा भी चल रहे थे लेकिन कभी भी उन्होंने पार्टी से बगावत नहीं की ! रिखीराम कौंडल पावंटा साहिब में चल रहे प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक से बीते कल ही अपने घर पहुंचे थे की आज सुबह करीब 04 बजे हृदय गति रुकने से उनका स्वर्गवास हो गया !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

रिखीराम कौंडल का उनके पैतृक गांव जोल घराण में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया ! इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित जिले के भाजपा विधायक, कांग्रेसी से पूर्व विधायक और पूर्व सांसद सुरेश चंदेल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ! एक ओर इन सभी के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तो साथ ही पुलिस गार्द द्वारा फायरिंग कर सलामी दी गयी ! कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रिखी राम कौंडल के कार्यकाल की सराहना करते हुए इस दुख की घड़ी में उन्हें याद कर आत्म शांति की कामना की तो वहीं झंडूता से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बिरुराम किशोर ने भी उनके झंडूता हल्के से कई बार आमने सामने चुनाव लड़ने की बात कहते हुए उन्हें एक बेहतरीन आर्गेनाइजर बताते हुए सभी लोगों के दिल जीतने की बात कही !

उपरोक्त खबर के संदर्भ में पिछली प्रकाशित खबर !!

पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल का ह्रदय गति रुकने से निधन ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! जागरूकता अभियान बस अड्डा पर चलाया गया !
अगला लेखचम्बा ! डिजिटल ज़माने में भी लोग नेटवर्क से वंचित !