ऊना ! जागरूकता अभियान बस अड्डा पर चलाया गया !

0
1704
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! कोरोना वायरस को लेकर ऊना प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान ऊना बस अड्डा पर चलाया गया। इस दौरान आम लोगों को भी मास्क वितरित किए गए। अधिकारियों ने लोगों को घबराने के बजाए सावधानी बरतने की सलाह दी गई। इस जागरूकता अभियान में उपस्थित एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि आज आम लोगों को भी मास्क वितरित किए गए हैं, साथ ही बस चालकों-परिचालकों व टैक्सी ऑपरेटरों को मास्क बांटे गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अलावा ऊना बस अड्डा में बसों को सेनिटाइज करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की भी चूक न हो। इस बारे में आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने बताया कि पहले दिन लगभग 200 बसों को सेनिटाइज किया गया है और आने वाले दिनों में भी यह अभियान चलता रहेगा। आरटीओ ने कहा कि कोविड-19 वायरस से घबराएं नहीं बल्कि इस दौरान सावधानी बरतें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचुराह घाटी में बिजली व्यवस्था के सुधार और सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ 81 लाख की राशि खर्च।
अगला लेखबिलासपुर ! रिखीराम कौंडल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया !