राजगढ़ शहर में चरमराई सफ़ाई व्यवस्था।

0
2679
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

राजगढ ! नगर पंचायत राजगढ को 25 दिसंबर 2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अटल श्रैष्ठ शहर के पुरस्कार से नवाजा गया था इस पुरस्कार के साथ नगर पंचायत राजगढ को 75 लाख रुपया नगद ईनाम मिला मगर इन दिनो शहर मे सफाई व्यवस्था का जो हाल है वह किसी से छुपा नही है राजगढ़ शहर के प्रवेश स्थानों पर लगे कूड़े के ढेर राजगढ़ आने वाले आगन्तुकों का स्वागत करते हैं जिसको देख कर लगता है कि इस शहर में स्वच्छता कार्यक्रम के दावे खोखले नजर आ रहे हैं । शहर की सफाई बारे नगर पंचायत द्वारा कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। यहां नगर पंचायत की सबसे बडी समस्या प्रतिदिन शहर से निकलने वाले कुडे को ठिकाने लगाना है क्योंकि राजगढ नगर के पास डंपिग साईट नही है यहा समस्या आज की नही बल्कि लगभग 15 साल पुरानी है

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इससे पहले नगर पंचायत का कूडा सोलन नगर परिषद की डंपिग साईट जो सोलन शिमला पर सलोगडा मे है वहा को ले जाया जाता जिसके लिए नगर पंचायत राजगढ को हर महीने लाखो रूपये खर्च करने पडते थे वहा पर भी एन जी टी के आदेशो के बाद कूडा डालना बंद हो गया उसके बाद नगर पंचायत द्वारा कोट डांगर स्थान पर अस्थाई डंपिग साईट का चयन किया गया और पिछले कुछ महीनो से कूडा वही डाला जा रहा है जिस व्यक्ति द्वारा डंपिग साईट के लिए नगर पंचायत राजगढ को भूमि दी गई है उसके व नगर पंचायत के बीच पिछले कुछ दिनो से मतभेद पैदा हो गये है जिसके कारण यह समस्या पैदा हो गई है और वहर से कुडा नही उठाया जा रहा है और सडको पर कुडे के ढैर लग गए है ।

उल्लेखनीय है कि राजगढ़ शहर वर्तमान में पच्छाद के अतिरिक्त रेणुका तथा सीमा पर लगते जिला सोलन व शिमला के लोगों का केंद्र बना हुआ है और सैंकड़ों लोग इस शहर में प्रतिदिन खरीद-फरोकत करने आते है । इसके अतिरिक्त पंजाब राज्य के असंख्य लोग इस शहर से होकर बड़ूसाहिब जाते है ।बडू साहिब जहा एक प्राचीन एवं प्रसिद्द गुरूद्वारा है वही एक बडा शिक्षा का हब है उधर अगर नगर पंचायत के सचिव एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष के बात करे तो इस मामले मे दोनो के अलग अलग कहना है नगर पंचायत के सचिव अजय गर्ग से जब इस बारे मे संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि वे किसी प्रशासनिक कार्य से नाहन गये है और डंपिग साईट के लिए जिस व्यक्ति ने भूमि नगर पंचायत को दे रखी है वह बार बार कुडा डालने से नगर पंचायत को रोक रहा है इस बारे मे उससे पहले भी बात की गई थी तो उसने बात मान ली थी मगर अब वह फिर से कुडा डालने से मना कर रहा है इस मामले को निपटाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को कहा गया है !

उधर नगर पंचायत के अध्यक्ष सतीश से जब बात की गई तो उनका कहना था कि वह ड़पिग साईट मोका पर गये थे जो सडक ड़पिग साईट को जाती है वह भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण कुडा नही उठाया जा रहा दूसरी तरफ नगर पंचायत का कुडा जिस गाडी से उठाया जाता है उसके चालक की बेटी का आप्रैशन हूआ है चालक आज वापिस आ जाएगा और जल्द ही शहर से कुडा उठा दिया जाएगा ।।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसैंज ! परियोजना से प्रभावित हुए ठेकेदार सप्लायर्स, भूमि व मकान मालिक बैठे भूख हड़ताल पर।
अगला लेखसोलन ! म्यूजिक एशोसिएशन हिमाचल प्रदेश की बैठक का किया गया आयोजन।