चंबा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग को वाहनों की आवाजाही जे लिए किया गया बहाल।

0
2499
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! बर्फबारी के कारण बंद चंबा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए सोमवार को खोल दिया गया। दोपहर 12 बजे से जोत मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि परिवहन निगम व निजी बस ऑपरेटर अभी तक जोत मार्ग पर सावधानी से ड्राइविंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बीते तीन दिन पूर्व जोत में बर्फबारी के कारण मार्ग बंद हो गया था। जोत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आरंभ होने से बर्फ में कैद गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उधर, लोक निर्माण विभाग ने जोत मार्ग पर सुबह-शाम तापमान में गिरावट के चलते बर्फ के जमने से मार्ग फिसलन बढ़ने के चलते चालकों से ड्राइविग करते वक्त एहतियात बरतने को कहा है। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर जमी बर्फ को हटाकर यातायात बहाल किया है। जोत मार्ग पर यातायात बहाल होने से अब लोगों को बनीखेत के करीब तीस किलोमीटर लंबे सफर से भी निजात मिल गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ ! अब तो हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को यात्री लगा रहे धक्का !
अगला लेखघुमारवीं के पास एक व्यक्ति से मिला 1.09 ग्राम चिट्टा ।