ऊना ! कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध !

0
1896
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! कोरोना वायरस के चलते बने हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में छह स्थानों पर आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर आवश्यकता अनुसार कोरोना के संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा जा सकता है और उन्हें चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा सकती है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सीएमओ ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में तीन बैड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा सिविल अस्पताल बंगाणा, हरोली, गगरेट, अंब तथा चिंतपूर्णी में भी दो-दो बिस्तर के आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार बैड की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
लोगों को किया जा रहा जागरूक
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति जन जागरूकता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य संस्थानों, रेलवे तथा बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर होर्डिंग स्थापित किए हैं, ताकि लोगों को कोरोना के बारे में सजग किया जा सके। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा। साथ ही अन्य स्थानों पर भी होर्डिंग्स व एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जागरूकता लाने के प्रयास होंगे।
कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं
डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में अगर खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत टोल फ्री नंबर 104 पर या फिर नेशनल कॉल सेंटर के नंबर 011-23978046 पर कॉल करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा लुडडु झुम्हार मार्ग चार दिन से बंद।
अगला लेखपांच दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण का हुआ समापन।