हमीरपुर ! इंडियन आर्मी ने हवलदार (एसएसी) लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया ।

0
1674
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हमीरपुर ! इंडियन आर्मी ने हवलदार (एसएसी) लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में तीन युवा ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। हालांकि ऑल इंडिया लेवल पर हवलदार के 20 पद भरे जाने हैं। युवा अपना रिजल्ट इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। बता दें कि हवलदार (एसएसी) की लिखित परीक्षा में 30 युवाओं ने अपना भाग्य आजमाया था। इनमें से तीन युवा ही लिखित परीक्षा में पास हो पाए हैं। इंडियन आर्मी ने 13 मार्च को देर शाम रिजल्ट घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक में इंडियन आर्मी की लिखित परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में बीआरओ कार्यालय हमीरपुर व बीआरओ कार्यालय मंडी के युवाओं ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था। लिखित परीक्षा में हमीरपुर के दो और मंडी का एक युवा उत्तीर्ण हुआ है। इसके अलावा क्लर्क/एसकेटी और आरटी-जेसीओ की लिखित परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हो पाया है।
जीडी की लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक में जीडी की लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसके लिए युवाओं को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, ताकि कोई भी युवा बिना एडमिट कार्ड लिखित परीक्षा में न भाग ले सके।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ग्रामीण में भारी बारिश व भूस्खलन से भारी नुकसान !
अगला लेखचम्बा लुडडु झुम्हार मार्ग चार दिन से बंद।