चम्बा ! लूणा पुल के टूटने पर चलते-चलते खच्चर समेत रावी में जा गिरा व्यक्ति !

0
10044
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चंबा। लोगों की आवाजाही के लिए बना लूणा पुल का एक हिस्सा रविवार को टूट गया। जिस वक्त यह हादसा पेश आया , उस वक्त एक व्यक्ति अपने खच्चर के साथ जा रहा था। दोनों पुल टूटने पर सीधे रावी में जा गिरे। खच्चर की गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। औराफाटी, सल्ली, मुरगडा, डिब्बा समेत आसपास के बीसियों गांवों की हजारों की आबादी की आवाजाही के लिए बना लूणा पुल एक साल पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। लेकिन जैसे तैसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते रहे। लेकिन रविवार को अचानक इस पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से टूटा गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लोग बताते हैं कि क्षतिग्रस्त हो चुके लूणा पुल की जगह नये पुल के कार्य को शुरु हुए कई साल हो चुके हैं। लेकिन, ठेकेदार ने इस कार्य को पूरा करने की बजाय अधूरा छोड़ रखा। खैर, 31 मार्च से पहले यहां के लोगों ने लूणा पुल के अधूरे कार्य को फिर से शुरू न करवाने पर सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखविधानसभा उपाध्यक्ष का 16 मार्च से आगे का पहले से जारी प्रवास कार्यक्रम स्थगित ।
अगला लेखबिलासपुर । राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर एक चलती गाड़ी में लगी आग ।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]